तिलौथू (रोहतास) सासाराम विधानसभा चुनाव का नामांकन समाप्त होते ही क्षेत्रों में विधायक प्रत्याशी व पार्टी समर्थित कार्यकार्ताओं ने भ्रमण करना प्रारंभ कर दिए। लोग चाय की दुकानों पर भी चाय की चुस्की लेते हुए विधानसभा के विधायक प्रत्याशियों के चर्चा लोग आपस में करना प्रारंभ कर दिये हैं। दिलचस्प बात यह है कि तिलौथू प्रखंड के एक ही गांव सरैया से 3 – 3 विधायक प्रत्याशी नामांकन पर्चा भरकर अखाड़े में कूदकर पड़े थे। जिसमें सरैया गाँव से दो प्रत्याशी सत्यानंद कुमार और राष्ट्रीय सेवा दल समर्थित पार्टी से जगतेंदू सोनी सासाराम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा , जबकि इसी गांव के निवासी धर्मदेव राम ने चेनारी विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरा । इतना ही नहीं तिलौथू प्रखंड के ही चंदनपुरा गाँव निवासी आप पार्टी समर्थित प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सत्या ने भी नामांकन पर्चा भर किस्मत आजमा रहे थे।

वहीं तिलौथू प्रखंड के जगोडीह निवासी हरेन्द्र पासवान उर्फ मुंगेरी पासवान ने भी पीडीए पार्टी से चेनारी नामंकन पर्चा भरा । प्रखंड क्षेत्र में अब देखना है कि इन तीनों प्रत्याशी में से तिलौथू प्रखंड किस प्रत्याशी को कितना सहयोग कर पाती है । तिलौथू प्रखंड में अब विधायक बने की होड़ लगने लगी है। यही नहीं नामांकन पर्चा भरने का समय समाप्त होने से दो दिन पूर्व तक विधानसभा की जनता उहा पूह में पडी हुई थी कि किस पार्टी में कौन प्रत्याशी आ रहे हैं। नामों की घोषणा होते ही लोगों में कहीं खुशी तो कहीं गम सा माहौल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network