आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2023 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तियरा खुर्द पंचायत के वार्ड चार व पांच में पेयजल की घोर समस्या बना हुआ है ग्रामीण जैसे तैसे पेयजल की भरपाई कर रहे है । भाजपा नेता ऋषिकांत दुबे उर्फ गुड्डू दुबे ने बताया कि वार्ड चार में नलजल नही चल रहा है । वही पांच में दर्जनों घरों तक पानी नही पहुँच पाने के कारण घोर समस्या बना हुआ है ।
जलस्तर नीचे चल जाने के कारण कइ घरों का चापाकल सुख गया है । ऐसे में पेयजल की समस्या बरकरार है हालांकि इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी गई है। पीएचडी को भी सूचित किया गया है कि प्रमुख स्थानों पर चापाकल लगाया जाए ताकि पेयजल की समस्या दूर हो मुखिया अरुण चौबे ने कहा कि पेयजल को लेकर अधिकारियों से वार्तालाप हो रही है ।जलस्तर खिसकने से काफी समस्या बना हुआ है पीएचडी के एसडीओ से बात कर नए चापाकल लगवाने के लिए कहा जा रहा है ताकि पेयजल की समस्या खत्म हो पिछले साल बारिस नही होने के कारण पूरे प्रखंड में पानी की समस्या उतपन्न हुआ है।