आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 नवंबर 2023 : सासाराम : तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में कई विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक किया. जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी व कार्यपालक अभियंताओं को कई निर्देश दिया.
इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल निर्माण, पथ, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, पीएचईडी, भवन, बुडको, ब्रेडा, बिहार राज्य भवन निर्माण, बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण, उच्च पथ, बाढ़ नियंत्रण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को काम की गुणवत्ता के साथ उसे ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. वहीं डीएम ने विभिन्न विभागों से प्राप्त नयी योजनाओं का विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया.
साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कई गांवों के बीच जहां पहुंच पथ व मुख्य पथ को बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुल- पुलियों तथा इससे जुड़े अन्य निर्माण कार्य में तेजी लाये. ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में पहुंच पथ व मुख्य पथ को निर्माण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश सहित जिले के विभिन्न तकनीकी विभागों के अफसर उपस्थित थे.