आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 अक्टूबर 2023 : सासाराम : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्तशेखर आनंद ने अधिकारियों के साथ बैठक किया. जिसमें उन्होंने कई योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
इस दौरान डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को जिले के पंचायतों में चल रहे नली-गली योजना का एक सप्ताह के अंदर सौ प्रतिशत एमबी बुक कर लेने का सख्त निर्देश दिया. इसके अलावा जिले के 52 पंचायतों में सरकार भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर सूची उपलब्ध कर कराने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने नल जल योजना के कार्यो का सर्वे कर पीएचईडी को 24 अक्टूबर तक हैडओवर करने का निर्देश दिया. इसी तरह डीडीसी स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए घर-घर से कचड़े का उठाव आदि कई विकास योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे.