
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2023 : सासाराम : जिले में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में गुरूवार को उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें उप विकास आयुक्त ने मनरेगा से संबंधित कई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिया. इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा से संबंधित कार्य व लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस क्रम में डीडीसी ने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन,लंबित भुगतान,जीविका भवन का निर्माण,अमृत सरोवर,आंगनबाड़ी केन्द्र,डब्लूपीयू,आधार सीडिंग, आधार आधारित भुगतान आदि की समीक्षा किया. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार सहित सभी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता उपस्थित थे.
