
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2023 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बुधवार को उप बिकास आयुक्त शेखर आनंद ने बैठक कर प्रखंड में चल रहे बिकास कार्यो की जानकारी ली उन्होंने आवास योजना मनरेगा पन्द्रहवी वित्त षष्ठम योजना से चल रहे कार्यो का समीक्षा करते हुए प्रखंड का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि कार्य मे तेजी लाने की जरूरत है लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा जो योजना अभी लंबित है उसे तत्काल पूरा करे

इसके साथ ही बीडीओ से कहा कि जिस जिस पंचायत में कार्य अधूरी पड़ा है उसे पूरा करवाइए स्वच्छ्ता पर जोर देते हुए कहा कि इसमें सभी प्रतिनिधियो की भागीदारी है प्रखंड से पंचायत तक को स्वच्छ रखना है अब तक कार्य तेजी से नही चला है इस पर कार्य तेजी से कीजिए कुछ समाजसेवीयो ने आवेदन देकर अपनी समस्या को रखा इस मौके पर बीडीओ अनुराग आदित्य सीओ रामप्रवेश राम मनरेगा पीओ रमेश प्रसाद सभी आवास सहायक कार्यपालक सहायक आदि थे।
