प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण का भी किया शुभारंभ

डीएम ने प्रत्येक परिवार को 5 पेड़ लगाने का किया आग्रह

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 अगस्त 2022 : करगहर रोहतास। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पौधरोपण का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में 200 वृक्ष लगाने के बाद आम जनता से अपील किया कि परिवार में पांच पौधे अवश्य लगाएं ताकि जीवन सुखमय बीत सके। उन्होंने कहा कि वृक्ष के अभाव में ही वर्षा कम हो रही है जिसके कारण खेती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सभी लोग अगर पांच पांच वृक्ष लगाएं तो इसका लाभ फिलहाल तो नहीं लेकिन आगामी 20 वर्षों के बाद लाभ दिखाई देने लगेगा। तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय में हो रहे मरम्मती कार्य का भी मुआयना किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में तालाब का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश बीडीओ को दिया। डीएम ने करगहर पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत ई-रिक्शा समेत कई सामग्रियों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि करगहर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के प्रत्येक परिवार को दो-दो डस्टबिन दिया जाना है। प्रखंड कार्यालय परिसर में एक छोटे से आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए घर घर साफ सफाई रखने एवं विकास की गति को तेज करने में सहयोग करने की अपील की। इसके बाद जनता की समस्याओं को भी सुना एवं उनके आवेदन लिए। दिव्यांगों की समस्याओं को भी जमीन पर बैठकर सुना। मौके डीडीसी शेखर आनंद, एसडीएम मनोज कुमार, राजस्व अधिकारी तान्या कुमारी, बीसी अशोक कुमार सिंह, मुखिया मनोरमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबु कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network