आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2023 : सासाराम : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का जिलाधिकारी धर्मेंद कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की भुगतान की धीमी रफ्तार को लेकर संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिहार स्टूडेंस क्रेडिट में भुगतान की समीक्षा किया. जिसमें पाया गया कि लंबे समय से प्रथम व द्वित्तीय किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस संबंध में डीआरसीसी के प्रबंधक को निर्देश दिया कि जिला पदाधिकारी के स्तर से वित्त विभाग को यर्था शीघ्र भुगतान करने के संबंध में अनुरोध करना सुनिश्चित करें.
इस दौरान प्रबंधक द्वारा बताया कि डीआरसीसी भवन में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सासाराम को निर्देश दिया कि स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावा डीएम ने डीआरसीसी के अंतगर्त स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना आदि योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया.