
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2023 : डेहरी ऑन सोन । डालमियानगर स्थित परीसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग पुंज के आवासीय क्वार्टर को खाली करने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अंतरिम सुनवाई को अगली तिथि के लिए टाल दिया गया है। अब 9 अक्टूबर को क्वार्टर खाली करने के मामले की अगली सुनवाई होगी। इसे लेकर डालमिया नगर क्वार्टर में रहने वाले लोगों को फिलहाल राहत जरूर मिली है, किंतु सबको सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए जाने वाले अंतिम निर्णय का इंतजार है।

बताते चलें कि विभिन्न टाइप के करीब 1471 क्वार्टरों को खाली करने का आदेश पिछले दिनों उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था। जिसमें 30 अगस्त तक क्वार्टर खाली नहीं करने पर 2 सितंबर को बलपूर्वक क्वार्टर खाली करने का फरमान जारी हुआ था। इसके लिए प्रशासन ने रणनीति भी तैयार कर ली थी। इसी बीच हाई कोर्ट के आदेश को डालमियानगर में रहने वाले लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर तक क्वार्टर खाली कराने पर रोक लगा दिया था। पेटीशनर गिरिजा सिंह ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 अक्टूबर को अंतरिम सुनवाई करने का निर्णय लिया है।
