
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2023 : डालमियानगर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वाधान में दिनांक 24.03.20023 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब कैम्प में कृष्णा मारुति लिमिटेड मनीषा गुजरात के द्वारा मशीन ऑपरेटर, क्वालीटी एवं एसेम्बली के पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। मशीन ऑपरेटर क्वालीटी एवं एसेम्बली महेसना, गुजरात के लिए 100 पदों के लिएआवेदन करेंगे। आवेदक के पास पते का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र होनी चाहिए। चयनीत आवेदक प्रति माह 13332 रू० सी.टी.सी, 18512 रू० सी.टी.सी. (12 घण्टा प्राप्त करेंगे। आवेदक का उम्र 18-30 वर्ष होना चाहिए। शैक्षिणक योग्यता 10वीं, 12वी या आई.टी.ई.पास होनी चाहिए। इस वैकेंसी में पुरुष एवं महिला आवेदक भाग ले सकते हैं।
