आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 सितम्बर 2022 : सासाराम : निबंधनकर्ताओं को निबधन कार्यालय आने-जाने के लिए बुधवार को नि:शुल्क रजिस्ट्री शटल बस सेवा की परिचालन शुरू हो गयी है. बस अपने निर्धारित से राजपुर, कोचस, चेनारी, दिनारा, अकोढ़ीगोला, अमिवार से करीब 10 बजे खुली तो नौहट्टा से 9:30 बजे से खुली. फिर, निबंधन संबंधित कार्य सम्पन्न होने के उपरांत संबंधित निबंधन कार्यालय से शाम करीब चार बजे बसे घर ले जाने के लिए खुली. गौरतलब है कि जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में दस्तावेज निबंधन कराने के लिए पक्षकार एवं अन्य संबंधितों को निबंधन कार्यालय लाने व ले जाने के लिए जिले में सात बसो की सुविधा (रजिस्ट्री शटल) शुरू की गयी, जो सात मार्गो से होकर गुजरेंगी, इसके बाद संबंधित निबंधन कार्यालय पहुंचेगी. तीन बसें की मार्गे सासाराम निबंधन कार्यालय के लिए, तो बिक्रमगंज व डिहरी निबंधन कार्यालय के लिए दो-दो मार्गो पर बसेास खुल रही है. बस की सेवा लेने के लिए जमीन क्रेता-विक्रेता से किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा. बस उन्हें फ्री में घर से निबंधन कार्यालय लाएगी और निबंधन कार्य समाप्त होने के बाद फिर वापस घर बस छोड़ेगी.
