अवसर पर प्रखंड से जिला मुख्यालय तक हुआ कार्यक्रम आयोजन
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 नवंबर 2023 : सासाराम : जिले में शुक्रवार को जिला 51 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. जिसका शुभारंभ जिला प्रशासन ने सुबह साइकिल रैली किया. साइकिल रैली का शुरूआत शहर से सटे शिवसागर स्थित एनएचटू पर टोल प्लाजा से की गयी, जो शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक जाकर समाप्त किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारा और थर्माकोल पर लिखे जिला स्थापना दिवस के लेखन को हवा में उठा कर मुख्य कार्यक्रम का शुरूआत किया. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि रोहतास जिला का इतिहास का काफी पुराना है. शुरू से ही इसके सांस्कृति और विरासत गौरवान्वित है, जो आज भी कायम है. हर क्षेत्र में जिला अपना परचम लहराया है, और आगे भी हर क्षेत्र में आशिम सम्भावनाएं है. उन्होंने कहा कि जिला का स्थापना 10 नवंबर 1972 में हुआ था. तभी से 10 नवंबर 1972 को जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला 51 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. अवसर पर साइकिल रैली से लेकर मुशायरा, सांस्कृतिक, से लेकर खेलकूद, पेटिंग, दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
स्लो से लेकर फास्ट तक साइकिल दौड़ का आयोजन
अवसर पर धीमी गति से लेकर तेज गति तक साइकिल चलाने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें स्कूली बच्चें, एनसीसी कैंडेट सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. स्लो प्रतियोगिता में डीडीसी, एडीएम, डीपीआरओ आदि अधिकारियों स्लो और फास्त दोनों साइकिल दौड़ में भाग लेकर युवाओं को प्रेरित किया.