
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मार्च 2023 : सासाराम : दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि भूमि से संबंधित मामलों को लेकर गुरूवार को जिलेभर के प्रखंड कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया. इसकी स्थिति की जायजा को लेकर अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह ने सासाराम प्रखंड कार्यालय सहित शिवसागर प्रखंड कार्यालय में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दाखिल खारिज, जमाबंदी, सुधार परिर्माजन की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद अपर जिला दंडाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.



इस क्रम में उन्होंने दाखिल-खारिज, रैयतों के जमाबंदी सुधार, परिमार्जन, सुयोग्य श्रेणी के व्यक्ति के साथ वास भूमि उपलब्धता, बंदोबस्ती से भूमि के बेदखल के मामलेय आदि भूमि संबंधित मामलों को निष्पादन हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज की मामला हो या परिमार्जन की, प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी निष्पादन करें, अन्यथा इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कार्रवाई होगी, चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी. इसमें थोड़ा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे. नहीं तो संबंधित अंचलाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार वरीय उप समाहर्ता राम रंजन कुमार सासाराम अंचलाधिकारी आरो सहित कई अधिकारी मौजूद थे
