
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जनवरी 2023 : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन, रोहतास द्वारा आज स्थानीय फजलगंज के मल्टीपरपज हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर जिले से के दूर-दूर से आए हुए प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस जिला युवा उत्सव में आयोजित विधाओं में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन,शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृत्ता, लोकगीत एकल, चित्रकला ,हस्तशिल्प, छायाचित्र और मूर्तिकला की विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में सचिन कुमार, शशि भूषण चौबे, हरेंद्र कुमार, पंडित जनेश्वर चौबे, ओम केश्वर चौबे, बन्दना कुमारी, सूरज कुमार मिश्रा, डॉ एके अल्वी, रंजीता कुमारी, मित्तल कुमारी, शैलेंद्र कुमार आनंद, आनंद शंकर त्रिपाठी ,नवीन कुमार दुबे, राकेश कुमार, विश्वजीत कुमार कश्यप, विक्रांत कुमार ,संजय कुमार, मोहम्मद शाकिर अली अमित कुमार आलोक कुमार, संजीव कुमार तथा विनय कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पश्चात राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए विजयी कलाकारों का चयन किया गया जो 8 से 9 जनवरी तक छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

आज के परिणाम इस प्रकार रहे लोकगीत एकल में प्रथम स्थान उत्तम मिश्रा को द्वितीय स्थान चंदन सिंह को तथा तृतीय स्थान उत्तम तिवारी को प्राप्त हुआ। चित्रकला में प्रीतम कुमारी प्रथम, आशी गांधी द्वितीय, दिव्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही। छायाचित्र मे पुष्पेंद्र राज मेहता, प्रथम दिव्या,अधिरत द्वितीय और अंशु कुमारी तृतीय स्थान पर रही ,हस्तशिल्प कला में आदित्य प्रकाश गुप्ता प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय जबकि मूर्तिकला में रंजन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में आदिति प्रथम ,द्वितीय और रेखा तृतीय स्थान पर रहे लघु नाटक में सुधीर कुमार एवं उनकी टीम को प्रथम हम रागिनी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ समूह लोकनृत्य में विवेकानंद उच्च विद्यालय रेडिया को प्रथम स्थान, दिव्या कुमारी को द्वितीय और किरण कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंत में विजयी कलाकारों को पुरस्कार वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया।
