उद्घाटन सासाराम शहर के बोलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जो की शहरी मालिन बस्ती में अवस्थित है।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2023 : उद्घाटन एसीएमो डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया उक्त अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, एस एम सी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, एस एम ओ डबल्यू एच ओ डॉ अफाक अमीर, वी सी सी एम मोहम्मद हाशिम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारीक अनवर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थें। मुख्य उद्देश्य छूते हुए ५ वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती माता का टीकाकरण कर बच्चों को १२ गंभीर बीमारियों से बचाव करना।

अभियान ११ सितंबर से १७ सितंबर तक चलेगा ये अभियान तीन माह में तीन तीन चरणों में संपन्न होना है। ए सी एम ओ डॉ अशोक कुमार ने कहा की मोबिलाइजेशन में कोई कमी नही होनी चाहिए तथा शत प्रतिशत चिन्हित लाभार्थियों का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा कार्रीवाई की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने कहा की सभी टीकाकृत लाभार्थियों का रिपोर्टिंग शत प्रतिशत UWIN पोर्टल पर करना सुनिश्चित करेंगे उसकी पूर्ण जवाबदेही स्वास्थ्य प्रबंधकों की होगी।

यूनिसेफ के एस एम सी असजद इकबाल सागर ने कहा की लक्ष्य के अनुरूप एक भी जीरो डोज तथा मीजल्स १&२ का बच्चा न छूटने पाए इसके लिए क्षेत्रों में माता बैठक, रैली दीवार लेखन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ये एक अवसर है जिसमे सभी छूते हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है। नागरिकों को आगे आने की आवश्यकता है।
