
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अप्रैल 2023 : सासाराम : जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडर की जयंती मनायी गयी. अवसर पर मल्यार्पण कार्यक्रम सहित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से लेकर डीडीसी, एडीएम, ओएसडी, डीटीओ आदि दर्जनों अधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस क्रम में समाहरणालय के मुख्य गेट के समीप स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर के मूर्ति पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया. मल्यार्पण कार्यक्रम दौरान डीएम समेत डीडीसी शेखर आनन्द, एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार आदि जिलास्तरीय अधिकारियों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीटीओ रामबाबू ने किया. माल्यार्पण कार्यक्रम में सदर एसडीओ मनोज कुमार,वरीय उप समाहर्ता रामरंजन सिंह, डीपीओ भानु प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार बैठा, अवर योजना पदा बलदेव प्रसाद, परीवीक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी सासाराम डॉ. ब्रजेश कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.


माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद समाहरणालय परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसका नेतृत्व अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान बाबासाहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया.
