
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 दिसम्बर 2022 : नौहट्टा। स्थानीय सभागार भवन में गुरुवार को जाती आधारित जनगणना के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया प्रखंड बिकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी अनुराग आदित्य ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पाली में पचास पचास शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है जिसमे मास्टर ट्रेनर के रूप में दयाशंकर कुमार संजीव मिश्रा प्रवीर कुमार राजबली सिंह है मुख्य प्रशिक्षक दयाशंकर कुमार ने बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जा रही है जाती आधारित जनगणना में पंचायत के सभी वार्ड के सभी घरों की गणना करने हेतु नक्सा बनाने भवन एंव मकान की सूचीकरण करने का प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को दिया गया ससमय जातिगत जनगणना फील्ड में घर घर घूम कर करना है राज्य सरकार से मिले निर्देश का पालन करना है सुनिश्चित करेंगे एप के माध्यम से जनगणना की रिपोर्ट प्रतिदिन होगी पहले दिन शिक्षक के अलावे सभी बिकास मित्र भाग लिए।
