अधिकारियों से लोगों के जमा आवेदन के बारे में किए पूछताछ ।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवंबर 2023 : तिलौथू। रोहतास : तिलौथू प्रखंड के सेवहीँ पंचायत सरकार भवन पर बुधवार को जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस जन कल्याण शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी नवीन कुमार , डीडीसी शेखर आनंद और जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार । जनकल्याण शिविर में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने प्रखंड के आमजनों के समस्या को सुना गया और आवेदन लिया गया।
अधिकारियों ने संबोधित में कहा की जो लोग संबंधित विभाग की योजनाओं में अपनी पात्रता रखते हैं या जो लोग उसके लायक है, जरूरतमंद हैं वह अपना आवेदन जरूर दें और उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. आवास योजना, श्रम विभाग से संबंधित योजनाएं, बिहार शताब्दी योजना , राशन कार्ड, पेंशन योजना, मातृत्व लाभ योजना जितनी भी सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जो लोग उसकी पात्रता रखते हैं वह इस जनकल्याण शिविर में आकर अपना आवेदन जरूर करें और उन्हें योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा । बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं है। उनके लिए सरकार द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम हर एक पंचायत में जनकल्याण शिविर लगाया जाएगा और आमजनों की सारी समस्याएं सुनी जाएगी तथा जो सरकार की योजनाएं चल रही है उसका उन्हें समुचित लाभ दिलाया जाएगा। जो प्रखंड के कर्मियों द्वारा पंचायत में सर्वे किया जा रहा है। और आमजनों से कहा कि आप लोग उस सर्वे में जरूर सम्मिलित होकर अपनी अपनी बातों को रखें।आपको जो योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उसे सर्वे में पहुंचे कर्मियों से अपना शिकायत अंकित कराएं। इस जनकल्याण शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था।जिनमें आवास योजना , श्रम विभाग, सांख्यिकी विभाग, आपूर्ति विभाग ,बिजली विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आंगनवाड़ी, जीविका, पीएचइडी तमाम विभागों का स्टाल लगाकर जनकल्याण शिविर में आमजनों से योजनाओं के लाभ हेतु लोगों से आवेदन लिया गया. चंदनपुरा पंचायत के बहेरा गांव निवासी दिव्यांग अशोक पासवान को डीडीसी ने शिविर में ही ट्राई साइकिल दिया तथा उनका समुचित इलाज कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया, कि सदर अस्पताल में इनका इलाज भी कराया जाए।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार , राजस्व अधिकारी बृजेश द्विवेदी , कार्यक्रम अधिकारी प्रभात कुमार, आईसीडीएस से पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, सभी पंचायत सचिव ,सभी आवास सहायक इत्यादि लोग उपस्थित थ। गौरतलब है कि चंदनपुरा पंचायत में 1 नवंबर को जनकल्याण शिविर की शुरुआत किया गया था । 2 नवंबर को चितौली पंचायत में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया था । 9 नवंबर को तिलौथू पूर्वी, 14 नवंबर केरपा , 16 नवंबर भदोखरा ,22 नवंबर हुरका ,23 नवंबर इंद्रपुरी , 29 नवंबर रामडीहरा, 30 नवंबर सरैया जबकि 6 दिसंबर को तिलौथू पश्चिमी में जनकल्याण शिविर का आयोजन होगा। इस जन कल्याण शिविर के तहत लाभुकों को लाभ दिलाने वाले योजनाओं के विभाग जैसे राशन कार्ड योजना, पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, बिजली, कृषि, नली गली, नल जल योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी, शौचालय, कन्या विवाह , जन्म मृत्यु ,जीविका, पैक्स पंजीकरण ,परिमार्जन, दाखिल खारिज इत्यादि सभी विभाग की समस्या का समाधान त्वरित किया जाएगा।