जिले के 558 जगहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवंबर 2023 : सासाराम : लोक आस्था का महा पर्व छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन सख्त रहेगी. इस दौरान पर्व को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. इसके लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन के अनुसार, छठ पर्व को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. नो एंट्री का कड़ाई से पालन कराने को लेकर डीएम नवीन कुमार ने जिले के तीनों एसडीओ सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज को कई दिशा-निर्देश जारी की है. जिसके आलोक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ व मुकम्मल को लेकर सदर एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने शहर में 19 नम्बर को 12 बजे दिन से लेकर 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे तक ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से पालन कराने व जाम समस्या से निजात पाने के लिए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

इसके अलावा जिला प्रशासन ने छह के गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए जिले के 558 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. ताकि किसी तरह की घटनाओं से निपटा जा सके. डीएम ने कहा कि छठ पूजा को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग रहेगी. पर्व के गतिविधियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के 558 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ चार-चार सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर शहर के सीमाओं पर चार जगहों पर पहले से बने चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है, जहां शहर में प्रवेश करते ही बड़े वाहनों पर कड़ी नजर रखेगे. आरा की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए लालगंज नहर, डिहरी की ओर से आने वाले वाहनों को एसपी जैन कॉलेज रोड मोड, कोचस-बक्सर की ओर से आने वाले मुरादाबाद नहर व भभुआ कुदरा एनएचटू की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेदा नहर पर चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात रहेंगे.
