आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 सितम्बर 2022 : सासाराम : जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला से लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक तक चुनावी हलचल तेज हो गयी है. प्रशासनिक तैयारियां जोरो-शोरो के साथ की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से नगर निकाय चुनाव के लिए जिले भर में करबी 528 बूथ बनाये जायेगें, जहां करीब 432798 मतदाता अपने अपने पंसदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करेंगे. प्रत्येक बूथ पर मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध रहेगी. दिव्यांगजनों के लिए रैंम्प की व्यवस्था होगी. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए बनाये जाने वाले सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध होगी. बूथों पर फर्नीचर, बिजली, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, शैड सहित दिव्यांगजनों व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैम्प का भी मुकम्मल व्यवस्था रहेगी.
