आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 मार्च 2023 : डेहरी ऑन सोन । इंद्रपुरी क्षेत्र के चकन्हा शक्ति केंद्र अन्तर्गत बूथ संख्या 180 पर डेहरी ग्रामीण भाजपा की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता आनंद कुमार पांडे ने की ।मुख्य अतिथि रोहतास जिला भाजपा उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी परमहंस सिंह व पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ओझा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय वह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई तत्पश्चात वंदे मातरम गाते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया गया। बूथ कमेटी ,पन्ना प्रमुख व शक्ति केंद्र प्रभारियों को भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू का सांसद में 31 जनवरी को नई दिल्ली में दिया गया अभिभाषण गोष्ठी को संबोधित करते हुए परमहंस सिंह ने कहा की देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करके अमृत काल में प्रवेश किया है।

अमृत काल का यह 25 वर्ष का कालखंड हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के हैं। हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो, जो आत्मनिर्भर हो, जिसमें गरीबी ना हो। वही प्यारेलाल ओझा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम दुनिया की दसवें नंबर के अर्थव्यवस्था से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं ।और आने वाले दिनों में हम विश्व गुरु बनने जा रहे हैं। भारत में एक ऐसा डिजिटल नेटवर्क तैयार हुआ है जिससे विकसित देश भी प्रेरणा ले रहे हैं। वही मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे ने कहा कि भारत रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता में विश्व में चौथे स्थान पर है ।आज 27 शहरों में मेट्रो ट्रेन पर काम चल रहा है इसके अलावा देश भर में 100 से ज्यादा नए वाटर वे भी विकसित किए जा रहे हैं। इस वर्ष भारत जी20 जैसे प्रभावी समूह का नेतृत्व कर रहा है। मौके पर मंडल प्रभारी परमहंस सिंह, भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, महामंत्री सोनू सिंह, उदय कुशवाहा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, सरपंच संजय सिंह, किसान मोर्चा के अजय पांडे, उपाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह, अमित सिंह, श्रीकांत मिश्रा, बूथ अध्यक्ष अक्षय पांडे, संजीत कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network