21 सौ श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर लिया भाग

लाल ,पीला व केसरिया पगड़ी बांध शामिल हुए दस हजार लोग

तीन रथों पर सवार श्री संत महंत, वातावरण में आस्था के गूंजते रहे नारे

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज/रोहतास। काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी के पावन धरती पर भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी । हाथी , घोड़े , ऊंट व गाजे-बाजे के साथ तीन किमी से भी लम्बी निकली इस जलभरी शोभायात्रा में 2 हाथी, 20 ऊंट, 50 घोड़ा, तीन साउंड सेट व तकरीबन 21 सौ महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर भाग लिया । जलभरी यात्रा में वैदिक परंपरा के अनुसार सबसे आगे अश्व, गज, ऊंट के साथ करीब दस हजार श्रद्धालु लाल-पीला व केसरिया रंग की पगड़ी बांधे श्रद्धा व उत्साह के साथ शामिल हुए ।

उसके बाद तीन रथों पर सवार समाधि स्थल बक्सर पीठाधीश्वर श्री अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज ,गोपाल जी महाराज , उद्धव प्रपन्नाचार्य जी महराज , ब्रम्हचारी जी महाराज एवं रामपुकार जी महाराज के साथ श्री संत महंत थे । इस दौरान श्रद्धा, आस्था और भक्ति का उफान जोरों पर रहा व वातावरण में आस्था के नारे गूंजते रहे । कलश यात्रा जैसे ही सड़कों पर निकला तो कतारबद्ध महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का मनमोहक दृश्य देखते ही बना । इस अद्भुत दृश्य को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल व कैमरों में कैद कर रहे थे । यह कलश यात्रा गोराड़ी नगर स्थित गायत्री मंदिर के समीप यज्ञशाला मंडप से शुरू हुआ । जो बिक्रमगंज-डिहरी नेशनल हाईवे 120 पथ, बहुआरा काली स्थान, गोराड़ी बाजार , थाना मोड़ , सीएचसी रोड , श्री त्रिदंडी पथ बुढ़वल , पेट्रोल पंप जमुआ रोड , जमुआ गांव से होते हुए जमुआ पुल आदि का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल धाम पहुंचा । यहां श्री संत महंत द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच जमुआ पुल से श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे । जहां यात्रा में कलश लिए शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला का एक बार परिक्रमा कर कलश की स्थापना की ।

यज्ञ स्थल पर स्थानीय अस्पताल की ओर से मेडिकल टीम की तैनाती

सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से महायज्ञ में शामिल सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं का ख्याल रखते हुए अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ मणिलाल विश्वकर्मा , एएनएम नीलू कुमारी व नीतू कुमारी , राजू कुमार ईएमटी सहित 102 एम्बुलेंस के चालक राकेश कुमार को इस महायज्ञ के मद्देनजर यज्ञ स्थल पर प्रतिनियुक्ति की गई है । ताकि यज्ञ के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो ।

पुलिस-प्रशासन की मुक्कमल व्यवस्था

काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि 28 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक सम्पन्न होने वाली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की विधि-व्यवस्था , सुरक्षा या महायज्ञ में होने वाली भारी-भरकम को देखते हुए महिला व पुरूष वरीय पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है । साथ ही साथ स्थानीय थाना के पुलिस गश्ती की गाड़ी यज्ञ स्थल के क्षेत्राअंतर्गत विधि-व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगी ।

जलभरी शोभायात्रा में ये लोग रहे शामिल

यज्ञाचार्य ललन तिवारी , महायज्ञ समिति अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी , सचिव सुनील तिवारी , मनमोहन तिवारी , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन , भाजपा नेता अजीत सिंह , शिक्षक शशिकांत तिवारी , गुड्डू तिवारी , सच्चितानंद तिवारी , ललन तिवारी , अशोक तिवारी ,अनंत तिवारी , नगर पंचायत अध्यक्ष अभिभावक मुन्ना भारती , उपाध्यक्ष रविश रंजन , केएसएस ग्रुप निदेशक सह उपविजेता रहे नप अध्यक्ष निक्की देवी अभिभावक पिंटू सिंह उर्फ बी.के. सिंह , पूर्व जिला परिषद विजय प्रसाद , पूर्व सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र तिवारी, पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद , विनोद कुमार पासवान , संतोष शौंडीक , पप्पू तिवारी , शिक्षक सह काराकाट प्रखंड मीडिया प्रभारी अनिल कुमार पासवान , चितरंजन तिवारी , हरिचरण तिवारी ,वार्ड पार्षद संतोष कुमार तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी , वार्ड पार्षद संजय राम ,वार्ड पार्षद दिलीप प्रसाद , वार्ड पार्षद अभिभावक ललन प्रसाद सोनी , डीलर विश्वनाथ प्रसाद , एपीएस स्कूल बुढ़वल के निदेशक अविनाश कुमार सिंह सहित हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु लोग शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network