आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2023 : सासाराम : गलत तरीके से आवेदन देकर दाखिल खारिज कराने के मामले में जिलेभर के अंचलों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों ने बुधवार को समाहरणालय पहुंच डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. मामला नासरीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी का है, जहां दाखिल खारिज के लिए गलत आवेदन के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट गयी गयी है. राजस्व कर्मचारी मदन सिंह, अजमेरी खान, अनिल रंजन दूबे, राणा आदि ने कहा कि नासरीगंज अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के लिए आवेदक चंदन चौधरी ने आवेदन किया था. उस आवेदन में गलत तरीके से रकबा ज्यादा दर्ज किया गया था. साथ ही बटवारा नामा में विपक्षी का सहमति भी नहीं थी. फिर भी आवेदक द्वारा राजस्व कर्मचारी पर दबाव बना रहे थे. मना करने पर आवेदक ने राजस्व कर्मचारी रवि कुमार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट किया. जिससे पीड़ित राजस्व कर्मचारी के समर्थन में पूरे जिले के राजस्व कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम से न्याय की गुहार लगायी है.