
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 मार्च 2023 : कोचस : कोचस (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के भगतगंज में लगे हैंडपंपों में धड़ल्ले से लगाई जा रही समरर्सिबल जिसके चलते पानी की संकट गहराने लगा है। बिना अनुमति के लग रही सबमर्सिबल पंपों से जमीन का जल स्तर इतना ज्यादा नीचे पहुंच गया है। कि 40 से 50 फीट गहरे हैंडपंपों की जलधारा सूखने लगी है। यदि इस ओर जल्द ही प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न हुई तो हैंडपंपों पर निर्भर लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस जाएगें। गर्मी का मौसम अभी आया नहीं कि गांव में चापाकल में पानी आना बंद होने लगा,लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी सारे चापाकल बंद होना शुरू हो जाएंगे और मात्र एक सहारा सरकार द्वारा लगाया गया सरकारी हैंडपंप है।


कोचस प्रखंड के नरवर पंचायत के अंतर्गत गांव भगतगंज जो दिनारा थाना के अंतर्गत आता है। यहां के कुछ दबंग लोगों द्वारा सरकारी हैंडपंप में जबरदस्ती सबमर्सिबल डालकर अपने निजी कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है यदि इस पर प्रशासन और ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में लोग पानी बिना मरने लगेंगे नल जल योजना के अंतर्गत लगी हुई सिस्टम आज तक भगतगंज में चालू नहीं हुआ है।पानी के कितनी किल्लत हो रही है ऐसे दबंग लोगों से हैंडपंप को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पी एच डी विभाग कब तक करवाई करती है अब देखने योग्य बातें हैंl वही इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के इंजीनियर को संपर्क सूत्र के माध्यम से दे दी गई है तथा पत्र लिखकर विभागीय को सौंपा जा रहा है। ईसकी देखरेख तथा मरमती विभाग की ही रहती है। उन्होंने यह भी कहा इसको संज्ञान मे ले जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, सरकारी हैंडपंपों को अतिक्रमण मुक्त कराने लिए अतिक्रमणकारियों पर एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी। वही प्रखंड के जिन जिन क्षेत्रों में आपदा फंड या विधायक फंड से चापाकल गला है उसका सर्वेक्षण कर अतिक्रमण मुक्त तथा मरम्मत कराया जाएगा ।
