आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2024 : सासाराम : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्रता सेनानी या उनके आश्रित (उत्तराधिकारी) भाग नहीं लेंगे और ना ही जिला प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सम्मान। इसको लेकर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि हम लोगों के कार्यों के प्रति बार-बार जिला प्रशासन की ओर अनदेखी की जाती है। जो निंदनीय है. इसलिए असराहनीय कार्यों से परेशान होकर जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सम्मान वस्तु को नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कहा है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित वस्तु नहीं लिया जाएगा और किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया जायेगा। इसकी जानकारी स्वतंत्रता सेनानी के परिजन कमलेश तिवारी ने दी।