आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । बिस्कोमान भवन बिक्रमगंज एवं बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट में बुधवार एवं गुरुवार को सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा । किसानों की भीड़ देख बिस्कोमान के कर्मियों और तैनात कृषि विभाग के कर्मियों के हांथ पांव फूलने लगे । अंततः पुलिस ने कमान संभाला इसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ । स्थानीय बिस्कोमान के प्रबंधक देवेश कुमार और बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट के प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है । बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट के प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि बुधवार को 306 किसानो को खाद वितरण किया गया । खबर लिखे जाने तक गुरुवार को समय 11 बजे तक 101 किसानों को खाद वितरण किया गया था । साथ ही खाद वितरण करने की प्रक्रिया चल रही थी । श्री सिन्हा ने कहा कि एनपीके इफको खाद सभी किसानों को 1470 रुपये के हिसाब से प्रति बैग दिया जा रहा है ।
