
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2023 : सासाराम : कुशवाहा सभा भवन सासाराम के संस्थापकों का स्मृति दिवस भोज एवं सम्मान समारोह कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी के संचालन में धूमधाम के के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन विधायक फतेह बहादुर सिंह, मेयर काजल कुमारी, उपमेयर सतवंती देवी के संयुक्त कर कमलों के द्वारा दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया ।

उपस्थित सभी आगत अतिथियों एवं अन्य लोगों ने बारी-बारी से संस्थापको को पुष्पांजलि अर्पित किए एवं आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला से स्वागत सह सम्मान सचिव शिव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह एवं कार्यकारिणी मेंबर संजय सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया तथा संस्थापकों का संक्षिप्त जीवनी का बुकलेट वितरण किया गया। समारोह में नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलोन,जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रामाशीष सिह, कॉन्ग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह , बुद्ध फूले अंबेडकर जगदेव विचार मंच के संस्थापक जागरोपन सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह, तारा न्यूरोसर्जन के डॉ अमित कुमार सोनवागढ शिव मंदिर के अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह मेहता तथा अन्य गणमान्य लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी संस्थापकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी की लड़ाई लड़ते हुए 1946 में कुशवाहा सभा की स्थापना किया गया था। इस अवसर पर रामाश्रय सिंह, रामअवतार मौर्य, सियाराम सिंह, जगत मौर्य, रामविलास सिंह, शिवकुमार मौर्य, कामेश्वर सिंह, इंद्रदेव सिंह, जोगेंद्र कुशवाहा, विश्राम कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह अनिल, जगन्नाथ सिंह ,धनुषधारी सिंह, पारसनाथ सिंह, हरिंदर सिंह, रितेश कुमार सिंह, भगवान सिंह, राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह , शिवजी सिंह, रामचंद्र सिंह ,मनीष श्रीवास्तव, डॉ हरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह, अनूप कुमार सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
