आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 दिसम्बर 2022 : बिक्रमगंज । कृषि विभाग के निर्देश पर दिनारा प्रखंड क्षेत्र के समहुती पंचायत के कुसहीं गांव में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कृषि चौपाल में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने किसानों को सर्वप्रथम खेतों में पराली नहीं जलाने का अपील किया ।

साथ ही किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रबी फसल की बुआई के लिए जागरूक किया व किसान चौपाल के माध्यम से महिला और पुरुष किसानों को खेत में पराली जलाने पर पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया । खेत में फसल का अवशेष जलाने से मिट्टी का होने वाले नुकसान इसके साथ ही पर्यावरण को भी इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई । प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह उद्मान पदाधिकारी नन्दन कुमार सिंह ने बताया कि कला जत्था टीम उपरोक्त तमाम मुद्दों पर किसानों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को जागरूक कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अधूरी जानकारी के कारण खेती करने से किसानों को खेती में उतना फायदा नहीं होता । जितना होना चाहिए साथ ही इससे नुकसान ही होता है । किसान वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर कम लागत में अधिक उपज कर सकते हैं । इसके लिए हमें नई तकनीक को अपनाना होगा किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की गई । साथ ही कृषि यंत्रीकरण और कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । मौके पर मुखिया रेनू देवी,जनेश्वर कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network