
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2023 : सासाराम : अक्सर वरीय पदाधिकारियों यर्था जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यालय अवधी के बाद मौखिक सूचना पर बैठकें की जाती है और उनमें कभी-कभी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है. जिससे पदाधिकारियों व कर्मियों का मनोबल गिरता है और कार्य में उनकी रुची घटती है. मौखिक सूचना पर आयोजित होने वाले बैठकों के लिए न तो कार्यावली निर्धारित होती है, न ही उसमें भा लेने वाले कर्मियों की सुरक्षा. बैठक के बाद रात में घर लौटने के क्रम में यादि कर्मी दुर्घटनाग्रस्त होते है तो उन्हें कर्तव्य पर उपस्थित नहीं माना जाता है. इसे देखते हुए सरकार के अवर सचिव ने अधिसूचना जारी कर जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन को निर्देशित किया है.


सरकार के अवर सचिव के पत्र के अनुसार, कार्यालय कार्य अवधी के बाद और अवकाश के दिन सरकारी बैठकें नहीं होगी. इतना ही मौखिक रूप से भी बैठकें नहीं होगी. आयोजित बैठकों में अधिकारी व कर्मियों की भाषा मर्यादित रखनी होगी. अवर सचिव ने कहा है कि कार्यालय अवधि के बाद कोई भी मौखिक बैठकें न हो. कार्यालय अवधि के बाद यदि बैठकें हो तो सिर्फ आपातकालीन परिस्थिति में ही निर्धारित हो. वहीं आपातस्थिति में मौखिक सूचना के आधार पर होने वाली बैठक को पत्र से घटनोत्तर सम्पुष्ट किया जाए. साथ ही आयोजित बैठकों में मर्यादित भाषा का पूरा ख्याल रखा जाए.
