
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2023 : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत काराकाट में बढ़ते हुए ठंड को लेकर मुखिया के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई । मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह के द्वारा बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए काराकाट पंचायत के इलाहाबाद बैंक,सब्जी मंडी, आजाद कृषि केंद्र ,राधा रमेश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्रामीण बैंक , मुसहर टोला, इंडिया एटीएम, काराकाट पुल समेत दस स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की । अलाव की व्यवस्था होने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है ।

लोगों को विभिन्न चौक चौराहों के अलावा चौपालों में भी आग सेकते हुए देखा गया । स्थानीय ग्रामीण ने इस पुनीत कार्य के लिए मुखिया के प्रति आभार प्रकट किया है । मुखिया श्री सिंह ने कहा कि पंचायत वासियों के लिए हर समय किसी भी समस्या के लिए मैं बराबर तैयार हूं । उन्होंने कहा कि जनता की समस्या मेरी अपनी समस्या है । मैं हर कीमत पर अपने जनता- जनार्दन की सेवा के लिए तत्पर हूं और रहूंगा । पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है । इसके लिए मैं सदैव अपनी जनता मालिकों के लिए प्रयासरत रहूंगा ।

मौके पर बलवंत सिंह उर्फ छोटू , ऋषि कुमार , राजेश्वर सिंह , राजेंद्र सिंह , रवि सिंह , सुशील सिंह , अजय सिंह , बसंत सिंह समेत उनके कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
