करगहर(रोहतास)। बिहार में तकरीबन सरकार की योजनाएं लूट खसोट की भेंट चढ़ गई है। सही मायने में सरकार की तमाम योजनाओं को गहनता से जांच की जाए तो नीतीश सरकार की विफलता की पोल पूरी तरह खुल जाएगी। आम जनता एवं किसी भी नेताओं की बात अफसर नहीं सुनते। योजनाओं में भीषण कमीशनखोरी है जमीन पर काम कम लूट खसोट ज्यादा है। मूल रूप से जीवन का मुख्य आधार शिक्षा व्यवस्था बिहार में पूरी तरह चौपट है।

लोजपा प्रत्याशी के रूप में करगहर विधानसभा से नामांकन दाखिल करने के बाद स्थानीय बाजार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोजपा प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह ने कही। उन्होंने बिहार में भाजपा लोजपा की सरकार बनने की बात कही। राकेश कुमार सिंह ने कहा की बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा की स्थिति बनी हुई है। भवन तो चकाचक है लेकिन पढ़ाई बिल्कुल नदारद है ।प्राथमिक से कॉलेज तक केवल परीक्षा देने एवं फार्म भरने तक पढ़ाई सीमित है। ऐसे में बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल होगा यह कल्पना की जा सकती है। बिहार में बेरोजगारी का आलम यह है यहां के पढ़े-लिखे युवा अन्य प्रदेशों में काम करने को मजबूर है। 8 घंटे के बदले 12 घंटे काम करना पड़ता है। कल घर बाजार में लोजपा समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में बबलू सिंह, बंटी सिंह, कृष्णा पासवान, भोला पासवान, पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, मिथिलेश निर्गुण, जिलाअधक्ष विनोद कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय, लल्लू पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network