
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2023 : नौहट्टा। डेहरी एसडीएम अनील कुमार सिंहा औचक निरीक्षण नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। सीओ रामप्रवेश राम एसडीएम को रिसीव किया। एसडीएम ने जर्जर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि समय पर सभी काम निष्पादित करें यदि परेशानी हो रही हो तो अधिकारियो का सहयोग ले। जनता को परेशानी न हो। जानकारी मिली है कि पहाड़ के लोग बीस बीस किमी पैदल चलकर नौहट्टा पहुंचते है इसलिए पहाड के लोगों का काम जल्द निपटाने का प्रयास करें ताकि उन्हें सहुलियत हो सके। एसडीएम ने बताया कि नौहट्टा जिला का सुदूरवर्ती क्षेत्र मे आता है इसलिए भौगोलिक स्थिति को देखने आ गया तथा निरीक्षण किया।
