भारत की नंबर वन सेफ्टी फीचर्स के साथ नेक्सन की माइलेज भी ज्यादा: डाॅ एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 नवंबर 2023 : सासाराम। टाटा मोटर्स की अधिकृत शो रूम ओमकार मोटर्स में रविवार की सायंकाल टाटा मोटर्स की नयी कारें नेक्सन ईको, नेक्सन सिटी और नेक्सन स्पाॅट की धमाकेदार अनावरण केक काटकर प्रतिष्ठान के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा, मुख्य अतिथि एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख एस ए कार्तिकेयन, आईपीएल क्रिकेट प्लेयर आकाश दीप, प्रबंधक लायन राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अनावरण के पूर्व प्रतिष्ठान के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा ने गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया।

मुख्य अतिथि एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा की टाटा मोटर्स कंपनी पूर्ण मायने में स्वदेशी कंपनी है। इस टाटा मोटर्स कंपनी के साथ सभी भारतियों की भावनात्मक जुड़ाव है। टाटा मोटर्स की कार गुणवत्ता का द्योतक है। टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा देश के धरोहर है। उनके जैसे लोग व्यवसाय में कम है जो अपने व्यवसाय से अधिक देश हित के बारे में सोचते है।

ओमकार मोटर्स के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस० पी वर्मा ने कहा की ओमकार मोटर्स का मूल उद्देश्य स्थानीय लोगो को टाटा मोटर्स जो एक पूर्णतः स्वदेशी कंपनी है उसकी गुणवत्तापूर्ण गाड़ियों को उपलब्ध करवाना है। साथ ही रोहतास जिले के उन्नीसों प्रखंडों के टाटा मोटर्स के ग्राहकों को वाहनों के रख रखाव में जागरूकता बढ़ाना है। डॉ वर्मा ने कहा की टाटा मोटर्स का डीलरशिप सासाराम जैसे शहर में एक सपना था जिसे साकार करने में कनारा बैंक ने अहम् भूमिका निभाई है जिसके लिए कनारा बैंक के सभी पदाधिकारियों को साधुवाद।

केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख एस ए कार्तिकेयन ने कहा की ओमकार मोटर्स टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता है जिसके साथ कनारा बैंक परिवार कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा है। यह एक व्यापारिक सबंध नहीं है यह एक पारिवारिक सम्बन्ध है। जो युगो तक कनारा बैंक के पदाधिकारियों के द्वारा निभाया जायेगा।

कनारा बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश ने कहा की ओमकार मोटर्स के साथ कनारा बैंक का अटूट सम्बन्ध है और इसी अटूट सम्बन्ध का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि ओमकार मोटर्स के सभी ग्राहकों तक टाटा मोटर्स की वाहन कम से कम ब्याज के साथ दी जा सके।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

नेक्शन कार की विशेषता यह बतायी गयी कि ये कारें भारत की नंबर वन सेफ्टी फीचर्स के साथ 1.2 पेट्रोल इंजन एवं 1. 5 डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। माइलेज प्रति लीटर 18. 9 किमी है। एट एयर बैग, क्रुश कंट्रोल एवं मल्टी ड्राइव मूड, थ्री सिक्सटी डिग्री कैमरा, फ्रंट डबल सेंसर एवं बैक डबल सेंसर आदि नयी तकनीक पर आम लोगों के लिए काफी रियायती दर पर टाटा मोटर्स ने पेश की है। जिसे लोगों ने काफी सराहा। अनावरण के पूर्व से ही इन कारों को लेने के लिए लोगों ने ओमकार मोटर्स शो रूम में अपना बुकिंग कराना शुरू कर दिया है।जिसका अच्छा- खासा परिणाम यह रहा कि अनावरण के पश्चात कुल दो लोगों को इन नयी कार की चाबी सौंपी गई।

उक्त अवसर पर प्रतिष्ठान के निदेशक रोहित वर्मा, शेखर पासवान, केनरा बैंक के स्थानीय प्रबंधक सत्यप्रकाश, कनारा बैंक मुख्य शाखा के मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव, लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , मनीष अग्रवाल , अक्षय कुमार , विजीत कुमार बंधुल, पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , संजय मिश्रा , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , सुभाष कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह , कुमार विकास प्रकाश , चंदन राय, अनिल कुमार शर्मा , राजेंद्र प्रसाद , अभिषेक कुमार , सौम्या राज , वीर विजय सिंह , दुर्गेश पटेल , जयशंकर प्रसाद , राजीव रंजन , रविकान्त रंजन , रवींद्र कुमार , सुरेश कुमार, निलेश कुमार , सुनील कुमार , सुरेश गुप्ता , नरेश कुमार , धनेंद्र कुमार , अभिषेक सिंह , रेणु शर्मा , एवं निखिल आदित्य के अलावा बैंकर्स, फायनेंसर और भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन ओमकार मोटर्स के प्रबंधक राहुल वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network