टियागो एवं पंच ये दोनों गाड़ियाँ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी सुविधाजनक एवं किफायती है : राहुल वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 फरवरी 2022 : सासाराम (रोहतास) टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता ओमकार मोटर्स द्वारा एन एच 2, मलवार गेट समीप अपने शो रूम में बुधवार की शाम सीएनजी चालित दो नयी कार टियागो एवं पंच की शानदार लाँचिंग किया। रोहतास एवं आसपास के अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को पेश करने से पूर्व केनरा बैंक गया सर्किल के असिस्टेंट जेनरल मैनेजर एस ए कार्तिकेयन एवं वर्मा ग्रुप ओमकार मोटर्स के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए दोनों नई गाड़ियों का विधिवत अनावरण किया।

अनावरण के पश्चात श्री कार्तिकेयन ने ग्राहकों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों को ध्यान में रख टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हाईब्रीड इन दोनों गाड़ियों को किफायती दर पर बाजार में उतारा है। ये दोनों गाड़ियाँ सीएनजी एवं पेट्रोल दोनों से चलने वाली है। वहीं वर्मा ग्रुप के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि विशिष्ट सुविधाओं के साथ उचित मूल्य, तेल की बचत के साथ ड्राइविंग का अनोखा आनंद उठाने के लिए ये दोनों गाड़ियाँ काफी सुलभ एवं नयी तकनीकों से पूर्ण है।

ओमकार मोटर्स के प्रबंधक राहुल वर्मा ने बताया कि टाटा की पंच एक नयी सेगमेंट की गाड़ी है। जो पूरे भारत वर्ष में 40 हजार की बुकिंग की गई है। सासाराम ओमकार मोटर्स के ने अब तक कुल एक सौ गाड़ियों की बुकिंग की है। टाटा पंच क्रिएटिव में आईआरए की सुविधा है। जो कि टाटा की मँहगी गाड़ियाँ हैरियर, सफारी एवं निकसोन में उपलब्ध है। इन दोनों गाड़ियाँ टियागो एवं पंच की ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी सुलभ है। जो कच्ची – पक्की सड़कों पर आसानी से दौड़ सकती है।ये दोनों गाड़ियाँ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक है। टाटा पंच कुल पाँच रंगों में उपलब्ध है।

टाटा टियागो कसटमर्स की डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स पैसेन्जर्स भिकिल लिमिटेड ने टियागो सीएनजी लाँच किया। यदि किसी को सासाराम से पटना जाना हो तो मात्र पाँच- साढ़े पाँच सौ रूपये में अप – डाऊन कर सकते हैं। यदि कहीं सीएनजी खत्म हो जाये तो ये पेट्रोल से भी चल सकती है। सीएनजी गाड़ी की पहली डिलीवरी स्थानीय गौरक्षिणी निवासी सत्येन्द्र सिंह को की गई है। जबकि पंच की डिलीवरी मनोज सिंह के साथ अन्य दस ग्राहकों को की गई है।

उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि केनरा बैंक प्रबंधक प्रीतम कुमार गुप्ता, संत पाॅल स्कूल के प्रबंधक रोहित वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सतीश कुमार, अरविंद प्रिया, अभिषेक राय, गौतम कुमार, यमुना साह, आकाश, दीपक, ओमकार मोटर्स के जीएम सेल्स तिमिर वर्ण, जेनरल मैनेजर सर्विस रंजीत, कसटमर्स एक्सप्रियेंस मैनेजर श्वेता सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, विकास सिंह, सोनू कुमार, रोहित, शिवम, खुशबू, रचित, आर्यन एवं अरविंद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network