आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 दिसंबर 2023 : सरवंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंघ पातिशाही जी के परिवार एवं अनन्य गुरु सिक्खों का शहादत भरी पखवाड़ा हर साल कि तरह 21 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक मनाया जाता है (जिसे भारत सरकार वीर बालक दिवस के रूप में 2022से मना रही है) । इसी क्रम में 21 दिसमबर 2023 से प्रतिदिन संध्या सोदर के उपरांत विशेष शहीदी कीर्तन दरबार का आयोजन ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल साहिब जी सासाराम बिहार में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है ।
आज 29.12.2023 को लुधियाना एवं जलालाबाद (पंजाब) से बाबा जज सिघं भाई सतवंत सिंह एवं भाई जोरा सिंह जी के अगुवाई में दो बस एक ट्रक में भरी तकरीबन दो सौ संगत आज अपनी हाजिरी गुरु चरणों में भारी जिन्हें सासाराम के गुरु इतिहास की जानकारी एवं शहीदी पखवाड़ा की विशेष शहीदी दीवान को संबोधित करते हुए कहां की जहां हम सरवंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंघ पातिशाही जी के पूरे वंश के शहादत को मना रहे हैं । वही उनके अन्य सेवक श्री मोतीलाल जी मेहरा को हम कैसे भूल सकते हैं जो बाबा जोरावर सिंघ बाबा फतेह सिंघ एवं माता गुजर कौर जी को जब सरहिंद में कैद कर लिया गया तब उन्हें दूध पिलाने के जुर्म में उनके नौनिहाल बेटे को कोलू में पीसकर शहीद कर दिया गया था ।
वह हंसते-हंसते जगत गुरु नानक पातिशाही साहिब जी के मिशन एवं सरवंस दानी गुरु गोविंद सिंघ जी के खालसा पंथ पर कुर्बान हो गए थे संगत जी मात्र एक सप्ताह में दुनिया का वह इतिहास लिखा गया जिसके पहले ना ऐसी विचित्र शिरोमणि शहादत हुई थी और ना आगे अब तक ऐसा कोई दूसरा इतिहास बना है हमें गर्व है इस शहादत पर इसकी आन बान शान को आज भी बरकरार रखते हुए सदैव सही मार्ग पर चलने वाले हर मिशन में अपने आप को समर्पित करते रहते हैं चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े इस शहीदी सप्ताह को पूरी दुनिया में सिख धर्म शोक सप्ताह नहीं बल्कि गर्व सप्ताह के नाम पर मना कर अपने इतिहास को और गौरांवित करने की अरदास करते है ।
मौके पर हजुरी रागी जथा भाई साहब भाई विकास सिंघ भाई पंकज सिंघ भाई संमरजीत सिंघ बहन हरमीत कौर मनदीप कौर प्रीति को खुशबू कौर शब्द कीर्तन के साथ संगत से जुड़कर अपनी सेवा गुरु घर की में अर्पित कर रहे हैं । वहीं हेड ग्रंथी भाई साहब भाई रणजीत सिंघ जी शहीदी सप्ताह कि निर्विघ्न संपूर्ण होने की अरदास निरंतर करते आ रहे हैं ।
मौके पर प्रधान सरदार सूचित सिंघ जी ने इस साहिब शाहजादे के शहीदी दिवस को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया उसी क्रम में रोहतास जिला के सभी सरकारी गैर सरकारी विधालयो में भी मनाया गया कहीं -कही अंजाने में धार्मिक गलतियां हुई । जिसे भविष्य में सुधारने पर फोकस करते हुए सभी के उज्वल भविष्य की अरदास किया गया।मीत प्रधान मनजीत सिंघ जेनरल सेक्रेटरी सुमेर सिंघ सेक्रेटरी हरगोविंद सिंघ कैशियर सरदार चरणजीत सिंघ मीत कैशियर सरदार मोहित सिंघ सरदार धर्मेंद्र सिंघ सदर कमलजीत सिंघ कुसुम कौर गुरमुख सिंघ शिवम कुशवाहा हरजिंदर सिंघ अमरजीत सिंघ प्रिसं कुमार गुरदीप सिंघ रंजन कौर ज्योति कौर अनीता कौर सुनीता कौर मालति कौर बढ़ चढ़कर सहीदी सप्ताह एवं गुरु का लंगर बनानें /बताने में अपना योगदान दे रहे हैं।