
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जुलाई 2023 : सासाराम : ताजिया के बड़े जुलूस को लेकर सदर एसडीओ मनोज कुमार डीएसपी संतोष कुमार राय ने जुलूस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ पर्व को मनाए । जुलूस के दौरान सभी शामिल लोगों का वीडियो ग्राफी कराया गया । एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनाई हुई है ।

58 जगह पर शहर में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है । दंडाधिकारी और पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि पल पल पर नजर बनाए रखें । उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सोहागपुर वातावरण में और मनाने के लिए शहर में कई जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है । यहां हर दो घंटे पर जानकारी दी जा रही है । डीएसपी ने कहा कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता । मौके पर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहायक आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा के अलावा काफी संख्या में अधिकारी पुलिस बल शामिल थे।
