
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2023 : नौहट्टा। एसएसबी 29 वाहनी के कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर नावाडीह कैम्प के सहायक कमांडेंट शिवांक पांडेय के अगुआई मे पौधारोपण हुआ शुक्रवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधा लगा कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।श्री पांडेय ने चुटिया हाइस्कूल तिलोखर गांधी मैदान व पास के गाँव मे ग्रामीणों के साथ फलदार व छायादार वृक्ष लगाया इसके बाद बताया गया कि पर्यावरण को बचाना बहुत जरुरी है इससे अनेको प्रकार के लाभ है। आज बारिस जो कम मात्रा में हो रहा है उसका एक मात्र कारण है कि पेड़ पौधा कम होते जा रहा है इसलिए यह संकल्प लेना है कि हर घर से एक परिवार एक पौधा को जरूर लगाएं इससे शुद्ध वातावरण मिलेगा और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलेगा एसएसबी का उद्देश्य है क्षेत्र के बिकास में लोगो का सहयोग करना कम्पनी के निर्देशानुसार एसएसबी के द्वारा क्षेत्र में बिकास के लिए कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीर कुमार मनोज कुमार भाजपा नेता चाँद चौबे आदि थे।
