
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । इंद्रपुरी क्षेत्र के बडीहा स्थित पीहू बिल्डर के पास रविवार को भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने तीन लाख रुपए की लागत से 150 फीट लंबा तथा 10 फीट चौड़ी सड़क का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात उन्होंने कहा कि डेहरी ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष के आग्रह पर मैंने पीसीसी सड़क को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराया। बरसात के दिनों में इस रास्ते से आना-जाना बहुत ही मुश्किल था। लोग अपने पांव से जूता और चप्पल निकाल कर हाथ में लेकर रास्ते से गुजरते थे और गाड़ी का पहिया धंस जाता था। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप था। सड़क बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी है।

मौके पर गांव के पंच व भाजपा अध्यक्ष आनंद पांडे ,मंडल प्रभारी व जिला प्रवक्ता कन्हैया सिंह, प्रकाश गोस्वामी, बबल कश्यप, डॉक्टर नवीन नटराज ,श्रीकांत मिश्रा ,अभिषेक कुमार पांडे ,अक्षय पांडे ,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
