आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2023 : डेहरी ओन सोन । एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाएं और अपने अधिकार के लिए संघर्ष कीजिए। उक्त बातें डेहरी शिवगंज मुहल्ले स्थित नगर भवन में निषाद विकास संघ एवं भगवान वेदव्यास ट्रस्ट के द्वारा निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा । उन्होंने कहा कि पटना से 25 जुलाई से निकले हैं । वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर हम लोगों ने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पूरे बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश के 80 जिलों में जाएंगे अपने समाज के लोगों को जागरूक करेंगे और संघर्ष करने के लिए प्रेरित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया जिसमें सबका सम्मान एक बराबर दिया। उन्होंने कहा कि जो आपका अधिकार है वह नहीं मिल रहा है। आज बंगाल दिल्ली में निषादों का आरक्षण है। लेकिन बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश में नहीं है। आज आरक्षण होता तो सैकड़ो हमारे समाज के डॉक्टर इंजीनियर दरोगा एसपी होते। उन्होंने कहा कि अगर इस संसार में सर उठाकर जीना है तो एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाएं। जब तक समाज पढ़ा लिखा नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ेगा और अपने अधिकार के लिए संघर्ष कीजिए। मैं आज संघर्ष के बदौलत यहां तक पहुंचा हूं कल निषादों को कोई नहीं जानता था । आज पूरा देश निषाद को जान रहा है। जब तक निषाद समाज के अधिकार नहीं दिलाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को हाथ में गंगाजल देकर पार्टी के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासशील इंसान पार्टी के नगर अध्यक्ष राजू चौधरी ने किया तथा संचालन दिनेश चौधरी ने किया। इस मौके पर वीआईपी के वरिष्ठ नेता लल्लू चौधरी भरत चौधरी सहित कई लोगों ने फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर पार्टी नेता मुकेश साहनी का स्वागत किया इस मौके पर उमेश चौधरी जनेश्वर चौधरी संजय चौधरी रवि चौधरी गांधी चौधरी राम लखन चौधरी अनीता चौधरी राजीव सोनी सुषमा पासवान मनोज राम जय कुमार बिंद मधुकर आनंद सोनू चौधरी सुनीता देवी जिला पार्षद प्रियंका चौधरी अरुण कश्यप चंदन चौधरी सहित काफी संख्या में भीआईपी महिला पुलिस कार्यकर्ता उपस्थित थे।