ग्रामीणों में मायूसी , बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अक्टूबर 2022 : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड के बाराडीह पंचायत के वार्ड संख्या -01 स्थित गांव सुकहरा में अचानक पानी के रिसाव से नव निर्मित छठ घाट धंस गया । जिससे ग्रामीणों में मायूसी छा गई । छठ घाट ध्वस्त होने की घटना गुरुवार की देर शाम का बताया जाता है । छठ घाट धंसने से सुकहरा गांव के ग्रामीणों में घोर मायूसी छा गई । वहीं नवनिर्मित छठ घाट के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि तालाब से पानी कम किया जा रहा था । उसी दरम्यान तालाब के बाहर से पानी का रिसाव होने से तालाब में बना छठ घाट धंस गया । बताया गया कि जिस तरफ तालाब धंसा है उस तरफ खेत में पानी का रिसाव ज्यादा होता है । बगल में नाली का पानी भी रिसाव का कारण बना जिससे छठ घाट धंस गया ।ग्रामीणों ने बताया कि छठ घाट काफी मजबूत बना था और खुबसूरत भी था लेकिन पानी का ज्यादा रिसाव के कारण घाट धंस गया । गौरतलब हो कि जहां तालाब है उसके आस पास जमीन से पानी का रिसाव होता है ।धान का फसल का पटवन भी नहीं होता जमीन से पानी स्वयं बाहर आता है । छठ घाट धंसने का मुख्य कारण पानी का ज्यादा दबाव बताया जाता है । जेई से जब जानकारी ली गई तो बताया गया कि निर्माण के समय लगातार मॉनीटरिंग की जाती रही लेकिन पानी का दबाव से ही छठ घाट अचानक धंस गया । बताया गया कि तालाब का पानी कम होने पर मरम्मति दुबारा की जाएगी । बाराडीह पंचायत मुखिया अफरोज आलम से इसकी जानकारी लेने पर बताया गया कि छठ घाट काफी मजबूत बनाया गया था विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती थी लेकिन बाहर से पानी का रिसाव, नाली के पानी का रिसाव के कारण ही छठ घाट धंसा है जैसा प्रतीत होता है । बाराडीह पंचायत के सुकहरा गांव में प्राचीन तालाब था , जो जर्जर हालत में था । जिसे 15 वीं वित्त योजना से तालाब की मरम्मति व छठ घाट का निर्माण किया गया । मुखिया ने बताया कि छठ घाट के धंसने का मुझे भी काफी अफसोस है मेरे ही गांव में तालाब व छठ घाट का बना है ।बताया कि तालाब का पानी कम होते ही दुबारा मरम्मति करा दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network