
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज । राजपुर के नव पदस्थापित बीडीओ अतुल गुप्ता की बुधवार को पुनः स्थानांतरण हो गया ।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।मालुम हो कि अतुल कुमार गत सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच तत्कालीन संझौली के बीडीओ सैयद सरफराजूदीन अहमद से कार्य भार ग्रहण किया था । लेकिन अचानक उन्हें नोखा भेज दिया गया । जबकि राजपुर का कार्य तत्कालीन प्रभारी बीडीओ सैयद सरफराजूदीन अहमद ही संभालेंगे । स्थानांतरण की खबर मिलते ही प्रखंड कर्मियों ने नव पदस्थापित बीडीओ अतुल गुप्ता को अंगवस्त्र व फुल माला पहना विदाई किया । इस अवसर पर बीडीओ अतुल गुप्ता ने कहा कि नौकरी में आना और जाना लगा रहता है । एक दिन में ही राजपुर के लोगों का जो प्यार व स्नेह मिला , वो हमेशा याद रहेगा ।
