
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 मार्च 2023 : सासाराम : आईएस पंकज दिक्षित ( उद्योग निदेशक, बिहार) पटना के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में इन्वेस्टर्स मीट बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला उद्यमी बियाडा में कार्यरत उद्यमी एवं वैसे उद्यमीयों ने भाग लिया जिन्हे नया उद्योग स्थापित करना है। इस अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा निवेशकों को नया उद्यम लगाने हेतु हर तरह के सहायता देने की बात कही गयी। बियाडा में उद्योग लगाने हेतु जमीन आवंटन से लेकर अनुदान प्राप्त तक विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक के बाद सभाकक्ष में निदेशक महोदय द्वारा PMEGP, PMFME योजना की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर कुछ लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी (रोहतास), उप विकास आयुक्त (रोहतास), महाप्रबंधक जिल उद्योग केंद्र (रोहतास) सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं उद्यमीयों ने भाग लिया।
