आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जनवरी 2024 : इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी रोहतास इकाई के बैनर तले निःशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम शनिवार दिनांक 13 जनवरी 2024 को मेयारी बाज़ार (नोखा) में संपन्न हुआ। इस कंबल वितरण समारोह में लगभग 627 दिव्यांगों, वृद्धों , महिलाओं एवं बच्चों को कंबल , ऊनी वस्त्र , साबुन एवं खाद्य सामग्री निःशुल्क भेंट की गई।
इस कंबल वितरण समारोह का अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसाइटी के मुख्य संरक्षक डॉ एस पी वर्मा ने किया। साथ ही समारोह का उद्घाटन डॉ एस पी वर्मा , डॉ ए के अलवी , राहुल वर्मा , जितेंद्र सिंह (पैक्स अध्यक्ष) , अभिषेक कुमार राय , रोहित वर्मा , डॉ मृदुल राणा , डॉ उदय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में सिध्देश्वर कॉलेज के प्रोफ़ेसरों एवं प्रशिक्षुओं तथा सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सभी बच्चों ने श्रमदान कर वालंटियर की भूमिका पूर्ण रूप निभाया जिसे सभी उपस्थित लोगो ने काफ़ी सराहा।
डॉ एस पी वर्मा ने सभी उपस्थित लाभार्थीयों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हर वर्ष कंबल वितरण करता आया है और इस कपकपाती हुई ठंड में सद्भावनापूर्ण तरीक़े से आदरपूर्वक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मदत पहुँचाना ही सही मायने में मानवता है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राहुल वर्मा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य कार्य आपदा की घड़ी में निःस्वार्थ भावनाओं के साथ समाज सेवा है। इस कार्य को रेड क्रॉस सोसाइटी की रोहतास ज़िला इकाई बखूबी निभा रहा है जिसके लिये रेड क्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम को साधुवाद है।