
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 फरवरी 2023 : सासाराम : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग दक्षिण बिहार के द्वारा सासाराम में समान नागरिक संहिता विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें रोहतास विभाग के बौद्धिक प्रमुख मुख्य वक्ता मिथिलेश राय ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता की आज की समय की मांग है संघ को शुरू से ही मानना है एक संविधान एक विधान देश में होना चाहिए जिस तरह से ट्रिपल तलाक एवं राम मंदिर एवं कश्मीर का मामला हम सभी ने जिस तरह से हल किया उसी प्रकार से आज समय की मांग समान नागरिक संहिता है शुरू से ही हमारे समाज में भले ही मेरी भाषा अलग हो रिती रिवाज अलग हो लेकिन एक समान संहिता रही है।


रोहतास जिला के जिला संघचालक प्रोफेसर विजय सिंह ने भी अपना विचार प्रकट किया और समान नागरिक संहिता देश के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में नगर संघचालक विजय तुलस्यान ,गिरिजेश ,नगर कार्यवाह सुजीत ,हृषिकेश ,जयशंकर ,विपिन ,यमुना ,कन्हैया एवं नगर के प्रबुद्ध लोग इस गोष्ठी में अपना विचार व्यक्त किए एवं समान नागरिक संहिता को देश के लिए आवश्यक बताया ।
