आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अक्टूबर 2023 : दावथ : जदयू की ओर से सूबे के सभी अनुमंडलों में भीम संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री को 18 जिलों में भीम संवाद कार्यक्रम की जिम्मेवारी दी गई है। जिसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी रोहतास जिला के मलियाबाग में भीम संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे । जहाँ मंत्री अशोक चौधरी ने लोगों मुलाकात की और जदयू के भीम संवाद के उद्देश्य की जानकारी दी।
इसी बीच मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की कुछ महत्वाकांक्षी राजनीतिक दल के लोग आरक्षण खत्म करना चाहते है,लेकिन जदयू किसी भी स्थिति में आरक्षण को खत्म करने नही देगा। अशोक चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सपना दलितों, पिछड़ों, बांचितों के उत्थान का सपना था। उन्होंने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दलितों के उत्थान के लिए लगातार ऐसे ऐसे काम किए गए। जिससे बाबा साहेब आंबेडकर का सपना साकार हो रहा है। नीतीश कुमार बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। 60 वर्षों में पूरे देश में किसी ने इतना काम दलितों के लिए नहीं किया। जितना काम 17 वर्षों में नीतीश कुमार ने कर दिया।
मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान जदयू नेता अलोक सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ,सेमरी पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जदयू नेत्री मानती मौर्या भी मौजूद थे।