
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2023 : सासाराम : पिछले आठ माह में ई ट्राइ साइकिल के लिए जिले के 525 दिव्यांगजनों ने आवेदन किया. जिसमें कोषांग की ओर से मात्र 105 ही दिव्यांगजनों के बीच ई ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. जबकि शेष दिव्यांगजनों का इ ट्राई साइकिल देने का प्रक्रियाधीन है. वहीं मैनुअल ट्राई साइकिल की बात की जाए तो इसमें दिव्यांगजनों का कोई रुचि नहीं है, तभी तो इस ट्राइ साइकिल के लिए आवेदन करने वाले दिव्यांगजनों की संख्या लगभग ना के बराबर है. जिसके कारण जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की भंडार में 60 से अधिक मैनुअल ट्राई साइकिल धूल फांक रहा है. हालांकि, विभाग की ओर से लगातार प्रयास की जा रही है कि ई ट्राई साइकिल के अलावा मैनुअल ट्राई साइकिल के लिए जरूरतमंद दिव्यांगजन आवेदन करें. पर बहुत कम ही दिव्यांग इस ट्राई साइकिल के लिए दिलचस्पी दिखाते है. वहीं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को ई टाइ साइकिल, मैनुअल ट्राई साइकिल के अलावा कान के मशीन, बैसाखी भी देने की योजना है. लेकिन, इन यंत्रों को लेने वाले दिव्यांग भी ना के बराबर है. जिसके कारण विभाग के कोषांग में ट्राई साइकिल के साथ-साथ कान का मशीन व बैसाखी भी धूल फांक रही है. इस समय कोषांग के भंडार में 20 से अधिक कान के मशीन व 50 से अधिक बैसाखी पड़ी है.
