आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 मार्च 2024 : श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट के प्रांगण में नगर पूजा’ समिति एवं राम जन्मोत्सव समिति रोहतास सासाराम की संयुक्त बैठक आगामी त्योहार चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी को लेकर की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी जी ने किया एवं संचालन पूजा समिति के मंत्री सोनू सिन्हा जी ने किया।
बैठक में 8 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि और रामनवमी पर चर्चा की गई। इस बैठक त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शहर में साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई,साथ ही बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करते हुए यह निर्णय लिया क्या की इस बार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर डीजे नहीं बजाया जाएगा, आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पूरे ही सादगी के साथ ढोल,बाजा, नगाड़ा ,ताशा, हाथी ऊंट घोड़ा इत्यादि के साथ शोभायात्रा निकाला जाएगा।
इस बैठक में महर्षि अंजनेश जी,संतोष कुमार,गिरजा दुबे, शरद चंद्र संतोष,राम इकबाल सिंह, मुकेश पाण्डेय, बेचू महतो, छट्ठू पाल,रजनीश कुमार वर्मा,अनिल महतो,अजय सिंह,अनिल कुमार,अरुण कांश्यकार, सुशील सोनी,जितेंद्र कुमार,,इंदु चौरसिया,राकेश रंजन,सिविल यादव,कपिल कुमार,अनिल कुशवाहा आशुतोष सिंह,बिकी सिंह,इत्यादि लोगों के साथ नगर पूजा के समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सभी लाइसेंस बंधु सम्मिलित हुए।