आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2023 : सासाराम। सासाराम अनुमंडल कार्यालय में भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार की अध्यक्षता में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। अवर निर्वाचन पदाधिकारी नजरूल को जमूई का जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के बाद जमूई में ताबदला होने के बाद बिदाई दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि नजरूल अवर निर्वाचन अधिकारी के रूप में चुनाव में जो कार्य किए हैं वह काफी सराहनीय रहा है। उनके परिश्रम से चुनाव अच्छे से पूर्ण हुआ। उन्होंने कहा कि प्रमोशन पाकर यहां से जा रहे हैं। नौकरी में तबादल एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि वहां भी अच्छे से कार्य करेंगे।
भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार ने कहा कि अवर निर्वाचन अधिकारी अच्छे से कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। चुनाव में भी इनका सहयोग अलग रहा है। कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम ने भी कहा कि इनके साथ बिताए गये पल ऐतिहासिक रहा। सहायक आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा ने कहा कि ये एक अच्छे अधिकारी थे सबको साथ लेकर चलने का काम करते थे। ये बड़े भाई की तरह स्नेह प्रेम देते थे। कार्यालय सहायक तरूण गुप्ता को भी बिदाई दी गयी गयी। एसडीएम ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृति एक कड़ी है। आप जहां भी रहें खुशहाल रहें स्वस्थ्य रहें। कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार,मुकेश कुमार, राजदीप कुमार,शशिकला कुमारी,अतुल कुमार,बिरेन्द्र कुमार,रोहित कुमार,सुधीर कुमार, सोनू कुमार, रितेश तिवारी, अरूण पांडेय,जितेन्द्र सिंह, घसीटा राम चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।