आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जुलाई 2022 : डेहरी ऑन सोन । यहां प्रशिक्षित महिला सिपाही वैधानिक रूप से बिहार पुलिस के विशाल परिवार का हिस्सा बन गई है। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज ने डेहरी स्थित पुलिस लाइन के मैदान में कैमूर ,रोहतास व औरंगाबाद जिलों की 235 महिला प्रशिक्षुओं के पारण परेड के अवसर पर परेड की सलामी लेने के बाद कहा कि बिहार महिला सशक्तिकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यहां एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में उच्च कोटि का प्रशिक्षण देखने को मिला। उन्होंने सभी पुलिस प्रशिक्षणदाताओं को बधाई दी। प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने गरीब व प्रताड़ितों की सेवा करने, अपराध पर लगाम लगाने का भार मिला है। इसे सकारात्मक तरीके से निभाना है ।उन्होंने कहा कि अपराधियों को छोड़ना नहीं निर्दोष को सताना नहीं। इस अवसर पर शाहाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह ने कहा कि पुलिस को सेवा भाव से समाज में कार्य करना चाहिए ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसपी आशीष भारती ने किया ।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाहियों द्वारा जूडो कराटे ,अपराधियों से निपटने के गुरु का बखूबी प्रदर्शन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि, डीआईजी व एसपी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्रुप कमांडरों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसी प्रशिक्षण, डीआईजी ,एसपी के अलावा एएसपी नवजोत सिम्मी, एसडीओ डेहरी समीर सौरभ, डीडीसी रोहतास शेखर आनंद, डीएफओ मनीष कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन टू ,सर्जेंट मेजर रमाकांत प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network