
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2023 : नोखा। नियमित राशन तथा किराशन वितरण तथा राशन कार्ड से वंचित ग़रीबों के नाम राशन कार्ड अविलंब निर्गत करने को लेकर सोमवार को प्रखंड विकाश पदाधिकारी कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर कई प्रकार के निदेश दिए ।

उक्त बैठक में सहायक ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा प्रखंड विकाश पदाधिकारी मनोरमा कुमारी अंचलाधिकारी सुमन कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव तिवारी उपस्थित थे । अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रथम पाली में प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों तथा विकाश मित्रों की बैठक कर उन्हें सख़्त हिदायत देते हुए कहा की प्रखंड के राशन से वंचित व्यक्तियों द्वारा दिए गए आवेदन को अविलंब जाँच कर राशन कार्ड निर्गत कराने की कार्यवाई सुनिश्चित करें ।

साथ ही दूसरे पाली में प्रखंड क्षेत्र के सभी राशन वितरक की बैठक करते हुए दुकानदारों को दो टूक शब्दों में कहा की तय समय सीमा 30 सितम्बर तक सभी राशन कार्ड धारियों का नाम आधार से लिंक करना सुनिश्चित करे कोई उपभोक्ता अगर इससे वंचित रहता है तो सारी जबाब देही सम्बंधित दुकानदार की होगी । निर्धारित समय पर राशन का उठाव कर तय समय पर दुकान खोल उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराएँ ।83 रुपया प्रति लीटर बिकने वाला किराशन तेल में सरकार ने भारी कमी की है अब सरकार द्वारा निर्धारित नए दर पर ही इसका वितरण करना सुनिश्चित करें ।दुकानदारों को सुनिश्चित करना होगा कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इनके द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सरकार कठोर कार्यवाई के लिए बाध्य होगी ।

इस बैठक में वार्ड नंबर 20 के डीलर सुमंत कुमार, राकेश कुमार, टीपू सुल्तान,कुरी पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह डीलर संघ के अध्यक्ष जनेश्वर पासवान ज़ाकिर हुसैन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ललन सिंह हारुन रसीद राम जी साह सहित प्रखंड के सभी वितरक उपस्थित थे ।
